उद्योग विकास का ब्लू प्रिंट लटका


शिमला — केंद्र सरकार ने हिमाचल का विशेष औद्योगिक पैकेज क्या छीना हिमाचल में औद्योगिक विस्तार ही रुक गया। प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार और अब वर्तमान कांग्रेस सरकार के उद्योग विकास के दावे हवाई बातें साबित हो रही हैं। हालांकि इस सरकार को बने अभी कुछ महीने ही हुए हैं, लेकिन उद्योग विकास पटरी पर आता दिखाई नहीं दे रहा है। उद्योग विभाग ने औद्योगिक विकास और सुविधाआें को लेकर एक ब्लू प्रिंट तैयार किया था। यह ब्लू प्रिंट पूर्व सरकार के समय में तैयार हुआ। इस पर आला स्तर पर मंथन भी किया गया और इसे लागू करने की बात कही गई, मगर हैरानी की बात है कि अब तक उसके कोई नतीजे देखने को नहीं मिले। वर्तमान सरकार ने औद्योगिक सुविधाओं को लेकर अभी तक कोई बात नहीं की है। सिर्फ 90 दिन में उद्योग क्लीयरेंस का ऐलान किया गया है, लेकिन जब तक उद्योगपतियों को यहां पर सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक उद्योग कहां आएंगे। जब उद्योग नहीं आएंगे तो उनको 90 दिन में क्लीयरेंस कहां से दी जाएगी। यह खुद में एक सवाल है। सूत्र बताते हैं कि हाल ही में उद्योग विभाग के पास कुछ प्रस्ताव अगली सिंगल विंडो कमेटी के लिए आए हैं, जिसमें से अधिकांश विस्तार योजनाएं हैं, जिसका प्रदेश को कोई बड़ा फायदा नहीं होने वाला। बताया जाता है कि उद्योगपतियों ने हाल ही में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से चर्चा के दौरान सुविधाओं की बात की है। सूत्र बताते हैं कि विभाग मंडी लोकसभा उपचुनाव के बाद ही उद्योगपतियों द्वारा सुझाए कार्यों को अंजाम देगा। विभाग द्वारा तैयार ब्लू प्रिंट पर काम किया जाए तो यहां विस्तार की संभावनाएं हैं। प्रदेश में हवाई सेवाएं भी शुरू हो चुकी हैं, जिसका विस्तार करने की जरूरत है। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के लिए कोई बड़ा पैकेज मिले तो उद्योग क्षेत्र को भी बढ़ावा मिल सकता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews