दौलतपुर चौक — नगर पंचायत दौलतपुर चौक से ढोलवहा जनोड़ी पंजाब की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थानीय पुलिस ने शनिवार सुबह लगभग 4.30 बजे पिकअप की चार गाडि़यां अवैध रूप से लकड़ी को ले जाते हुए जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार दौलतपुर पुलिस ने शनिवार सुबह पंजाब सीमा के नजदीक सुरंगदवारी नामक जगह पर नाका लगा रखा था और लगभग साढ़े चार बजे चार गाडि़यों को रोका जिनमें अवैध लकड़ी पाई गई। उक्त नाका हैड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, सतपाल, अंकुश व सुरजीत ने लगा रखा था। जब यह पिकअप गाडि़यां पंजाब सीमा की तरफ बढ़ रही थीं तो उन्हें रोका गया और उनसे प्रतिबंधित सिंबल, शीशम तथा सरींह के मोच्छे बरामद किए जो कि लगभग 80 क्विंटल के करीब है। पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी करने की एवज में कुलचंद्र सिंह वासी चलेट की पिकअप गाड़ी (पीबी 07 एन-4163) में सिंबल के मोच्छे, सुखविंद्र सिंह वासी चलेट की गाड़ी (एचपी 19-0480) से सरींह के मोच्छे, प्रवीण नंगल जरियालां (एचपी 67-8237) शीशम की लकड़ी तथा राकेश कुमार डंगोह की एपलाइड फार नंबर वाली गाड़ी से शीशम के मोच्छे बरामद कर गाडि़यां व लकड़ी जब्त करते हुए जंगलात एक्ट 41-42 तथा आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी अंब मदन लाल कौशल ने उक्त मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने लकड़ी का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ मुहिम चला रखी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%a4/
Post a Comment