ऊना बस स्टैंड में शिक्षिका का पर्स उड़ाया

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों महिला चोर गिरोह बसों में सफर करने की आड़ में लोगों की जेबें साफ कर रहा है। इस महिला चोर गिरोह में बच्चे भी शामिल है। सोमवार को ऊना के बस अड्डे पर एचआरटीसी की बस से उतरते समय गिरोह के तीन महिला सदस्यों ने एक अध्यापिका के पर्स से नकदी व आभूषण उड़ा लिए। इसका पता महिला को घर जाकर पता चला। पीडि़ता रजनी अरोड़ा निवासी नंगल ने सिटी चौक में शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी ऊना सुरिंद्र शर्मा ने आरोपी महिलाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम रवा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10506957.html


Post a Comment