कुल्लू — मनाली में अमरीकी महिला सैलानी से गैंगरेप मामले में दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास की ओर से बने दबाव ने पुलिस के बड़े अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य महिला आयोग के साथ ही देश और दुनिया के महिला संगठनों ने भी पीडि़ता को जल्द न्याय दिलाने के लिए हिमाचल सरकार और पुलिस पर चौतरफा दबाव बना दिया है। गैंगरेप की घटना के बाद भी घाटी में महिलाओं के साथ आपराधिक मामलों में कहीं कमी नहीं आई है। भुंतर के गड़सा मेला में एक युवती को मनचले ने सरेआम छेड़ दिया। वहीं मनाली में एक विवाहिता को अगवा कर लिया गया है। इस बीच मनाली में शर्मसार कर देने वाली गैंगरेप की आपराधिक वारदात के दो दिन बाद भी तीनों संदिग्ध आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं, जबकि पुलिस की छह स्पेशल टीमों का गठन करते हुए उन्हें आरोपियों को ढूंढने के काम में लगाया गया है। कुछ संदिग्धों से पुलिस ने इस सिलसिले में पूछताछ भी की है। हालांकि बुधवार शाम तक गैंगरेप में संलिप्त किसी आरोपी की गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने नहीं किया है। इस बीच फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को घटनास्थल से कुछ ठोस साक्ष्य भी हाथ लगे हैं, जिसकी बिनाह पर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास हो रहे हैं। पीडि़ता ने वहशियों का हुलिया पुलिस को बताया है। जिस टिप्पर से पीडि़ता को लिफ्ट दी गई, पुलिस उसे भी ट्रेस करने में जुटी हुई है। कुल्लू के एसपी विनोद धवन के मुताबिक जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है, दावा किया कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे नजर आएंगे। उधर, गैंगरेप की घटना से उपजे तनाव के बीच घाटी में मेला देखने गई युवती के साथ सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दूसरी तरफ तलाक के मोड़ पर खड़ी मनाली की एक विवाहिता को उसके पति ने तीन अन्य साथियों की मदद से अगवा कर लिया है। इन दोनों ही मामलों की पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%aa-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%95/
Post a Comment