खाई में गिरी मारुति, चार की मौत


संगड़ाह, नौहराधार — जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल में एक मारुति कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मारुति कार (एचपी 52ए-0731) राजगढ़ से बोगधार में चल रहे तीन दिवसीय मेले में जा रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। बोगधार से करीब 50 मीटर पीछे कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में पांच लोग सवार थे। हादसे में राजगढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत नेहरपाब के गांव गढ़ोल पिड़ग के 30 वर्षीय संजू पुत्र बलदेव, 23 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ शालू पुत्र भीम सिंह, 26 वर्षीय प्रवीण उर्फ बंटू पुत्र राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सेरजगास के 23 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जगदीश ने उपचार के दौरान राजगढ़ अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में सेरजगास के 20 वर्षीय विपिन को हल्की चोटें आई हैं, जिसे उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व एसडीएम संगड़ाह मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। हादसे में घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए स्थानीय युवाओं ने खूब मदद की। एसडीएम संगड़ाह हरबंस नेगी ने बताया कि प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दस-दस हजार रुपए तथा घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की राहत राशि दी है। मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिरमौर सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। उधर, मंगलवार को मेले के समापन अवसर के लिए पहुंचे उपायुक्त सिरमौर प्रियतु मंडल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया तथा राहत कार्य की विस्तृत जानकारी ली।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews