बलोटा में प्यास बेकाबू


पालमपुर — ग्राम पंचायत बलोटा के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गांववासियों का कहना है कि उठाऊ सिंचाई योजना काम नहीं कर रही है और कूहल का काम कछुआ गति से चल रहा है। गांव में पेयजल व सिंचाई सुविधा की सुचारू व्यवस्था की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान सौंकी राम व कूहल कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में थुरल स्थित आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिला और उन को गांव में पीने के पानी की समस्या के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गांव के स्रोत में उचित मात्रा में पानी उपलब्ध है, लेकिन वितरण व्यवस्था सही न होने से गांव के लोगों को पीने के पानी की कमी झेलनी पड़ रही है। प्रतिनिधिमंडल ने अधिशाषी अभियंता को बताया कि गांव को सिंचाई सुविधा मुहैया करवाने के लिए बनी बलोटा उठाऊ सिंचाई योजना काम नहीं कर रही है। इस योजना से पर्यायी तौर पर लोगों को सिंचाई सुविधा मुहैया करवाने की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उन के गांव के लिए सिंचाई सुविधा देने वाली बटूहल कूहल का भी काम चला हुआ है, लेकिन यह बहुत धीमी गति से हो रहा है और इस में निर्माण सामग्री का सही उपयोग नहीं हो रहा है। अधिशाषी अभियंता थुरल रोहित दूबे ने ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश एसडीओ धीरा दिनेश कपूर को दिए हैं। उन्होंने एसडीओ को स्वयं मौका पर जाकर लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews