शाहपुर में 138 को नौकरी

शाहपुर — आईटीआई शाहपुर में गुरुवार को हुए एक कैंपस इंटरव्यू में विभिन्न व्यवसायों के 138 प्रशिक्षुओं को बद्दी की एक कंपनी में नौकरी मिली है। ऑटो-कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी हिम टेक्नो फोर्स लिमिटेड ने फिटर, टर्नर मशीनिस्ट व इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के 138 प्रशिक्षुओं को यहां हुए कैंपस इंटरव्यू में सिलेक्ट किया है। आईटीआई के प्रधानाचार्य ई. एसके लखनपाल और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफिसर ऊधम सिंह राणा ने बताया कि इतनी संख्या में प्रशिक्षुओं का नौकरी के लिए चयन खुशी का विषय है। उधर, कैंपस इंटरव्यू लेने आए कंपनी के एचआर विभाग के सहायक प्रबंधक धनत्तर सिंह और क्वालिटी मैनेजर अली मोहम्मद ने बताया कि चयनित प्रशिक्षु अंतिम एग्जाम के बाद पांच अगस्त को कंपनी के प्लांट में अपनी ज्वाइनिंग देंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-138-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews