ऊना में चलती बाइक से उठीं लपटें


ऊना — ऊना-पीरनिगाह मार्ग पर गुरुवार रात एक चलती बाइक में आग लग गई। ऊना-पीरनिगाह मार्ग पर बर्निंग बाइक ने हड़कंप मचा दिया। सड़क पर जलती हुई बाईक दौड़ते देख सब सहम गए। आग की इस घटना में बाइक सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे होशियारपुर जिला से दो युवक राजिंद्र सिंह व जसप्रीत सिंह मोटरबाइक (पीबी07एसी-3308) पर पीरनिगाह मंदिर में माथा टेककर ऊना की तरफ जा रहे थे, तो अचानक रास्ते में बाइक के निचले हिस्से में आग लग गई। इंजन से लगी आग धीरे-धीरे ऊपर तक पहंुच गई। आग की लपटों को देखकर बाइक चालक राजिंद्र सिंह व जसप्रीत सिंह ने चलती बाइक से छलांग लगा दी तथा अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में पुरी बाइक धू-धूकर जलने लगी। देखते ही देखते पुरी बाइक जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया। डीएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस संबंध में शिकायत ऊना थाने में आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%a0%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b2/

Post a Comment