वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : यौन शोषण के बाद मां बनी युवती के असली गुनाहगार की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में बच्ची का डीएनए सैंपल धर्मशाला स्थित फोरेंसिक लैब को भेजा गया है। इस सैंपल की रिपोर्ट एक सप्ताह में आने की संभावना है। जिसके बाद यौन शोषण के मुख्य आरोपी की पहचान हो जाएगी। पुलिस विभाग डीएनए रिपोर्ट को जल्द से जल्द हासिल करने की उम्मीद से इस काम को अंजाम देने में जुटा है।
चंबा से सैंपल धर्मशाला भेजे जाने के बाद पुलिस ने चंबा में सक्रियता बढ़ा दी है। हालांकि
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10405163.html
Post a Comment