ऊना बस स्टैंड पर भिड़े दो छात्र गुट

जागरण संवाददाता, ऊना : ऊना बस स्टैंड पर सोमवार सायं दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक एक छात्र घायल हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों छात्र गुट मौके से फरार हो गए। सोमवार दोपहर ऊना बस अड्डे पर दो स्कूली छात्र गुटों में भिडं़त हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूसे बरसाए। लड़ाई झगड़े को देख बस अड्डे पर भीड़ जमा हो गई मारपीट की घटना में करीब 40 से 50 स्कूली छात्र शामिल थे। झगड़े की मुख्य वजह कारण एक लड़की से छेड़छाड़ बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि मारपीट की घटना



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10506276.html


Post a Comment