ब्यास व सतलुज का जलस्तर बढ़ा

संवाददाता, सुंदरनगर : ब्यास व सतलुज के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश से दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। दोनों नदियां उफान पर हैं। प्रशासन ने दोनों नदियों के आसपास और निचले क्षेत्रों में रहने वाली जनता को सतर्क रहने को कहा है। ब्यास नदी में पानी की आवक 20 हजार क्यूसिक और सतलुज में 975 मीटर के आसपास है। पिछले एक सप्ताह में ब्यास में पानी की आवक लगभग पांच हजार क्यूसिक बढ़ी है। ब्यास के जलस्तर पर नजर रखने के लिए बीबीएमबी ने मनाली और औट में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यहां जलस्तर के उतार-चढ़ाव



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10506251.html


Post a Comment