खुद बचा लीं दस हजार भेड-बकरियां


जागरण संवाददाता, शिमला : अपनी भेड़ बकरियों को प्राकृतिक आपदा का निवाला बनते देख करीब 3500 फुट ऊंचाई पर बसे छितकुल वासियों ने उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती ऊंची पहाडियों से 10 हजार के करीब भेड़ बकरियां स्वयं बचा लीं। 16, 17, व 18 जून को वह उत्तराखंड व तिब्बत की सीमा के साथ लगते रानी कंडा, मुजलंग, दुमटी में ग्लेशियरों में फंस गई थीं। भेड़पालकों की जान भी खतरे में थी ये लोग मैदानी इलाकों से घर वापस आ रहे थे। अपनी फसल को बर्फ की मार से पूरी तरह गवां चुके छितकुलवासी भेड़ बककिरयों से होने वाले क



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10500949.html


Post a Comment