वीरभद्र को धूमल नाम का फोबिया


लारजी, मंडी — चुनावी दौरे पर रहते हुए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने चुनावी माहौल खासा गरमाए रखा। लारजी और बालीचौकी में चुनावी जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़ देखकर धूमल गदगद हो गए। चुनावी हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जन कल्याण में लिए गए फैसलों को पलटने वाली सत्तारूढ़ कांग्रेस को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकार के कई मंत्री और कांग्रेस विधायक प्रदेश में बन रहे नए सियासी समीकरणों की तरफ साफ इशारा कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उपचुनाव निपटते ही प्रदेश की सियासत में बड़ा ब्लास्ट होने वाला है। धूमल ने चुटकी लेते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की यादाश्त कमजोर पड़ चुकी है, वह कांग्रेस विधायकों तक को नहीं पहचानते हैं, लेकिन हैरतअंगेज रूप से वह उठते-बैठते, सोते-जागते हुए केवल धूमल को ही जानते हैं। ऐसा लगता है कि वीरभद्र सिंह को धूमल नाम का फोबिया हो गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास पांच माह के कार्यकाल में उपलब्धियों के नाम पर कुछ भी गिनाने को नहीं है, लिहाजा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कांग्रेसजनों ने पूरा ध्यान भाजपा के खिलाफ षड्यंत्र रचने और भ्रामक प्रचार करने पर केंद्रित कर रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्की विलेज के लिए प्रदेश की छह हजार एकड़ से अधिक भूमि विदेशी फर्म को देने जा रही है। यही नहीं, सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि भी कंपनी के हवाले सरकार करने की तैयारी में है। धूमल ने कहा कि स्की विलेज के लिए सरकार ने फोर्ड कंपनी के साथ ऐसा समझौता भी किया है कि उन्हें धारा 118 की स्वीकृति लेने की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा पर धारा 118 के उल्लघंन का आरोप लगाती है, लेकिन जिस प्रोजेक्ट को लोग विरोध कर रहे हैं, उसे कांग्रेस ने सिरे चढ़ा दिया है। उन्होंने मंडी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयराम ठाकुर के लिए लोगों से वोट मांगे। कुल्लू जिला के चुनाव प्रभारी रविंद्र रवि, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह, अजय राणा व खीमी राम ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर ओम प्रकाश ठाकुर, चुन्नीलाल ठाकुर तथा हरिराम चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%ad%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews