ऊना में थमी औद्योगिक विकास की रफ्तार


ऊना — जिला के रूप में अस्तित्व में आने के बाद ऊना में औद्योगिक इकाइयां कई गुणा बढ़ी, लेकिन 41 साल बाद भी जिला में औद्योगिक विकास को सही दिशा नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि आधारभूत ढांचे व सुविधाओं के अभाव में जिला में औद्योगिक विकास की गति थम सी गई है। आलम यह रहा कि जिला में कभी एक क्षेत्र में औद्योगिक विकास ने गति पकड़ी, तो दूसरे में विकास की गति मंद पड़ गई। सोलन जिला में औद्योगिक विकास को स्ट्रीमलाइन करने के प्रयास के तहत हुए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के गठन की तर्ज पर ऊना जिला में भी मैहतपुर-टाहलीवाल-अंब-गगरेट औद्योगिक क्षेत्रों के लिए विशेष विकास प्राधिकरण के गठन की मांग लंबे समय से उठ रही है, लेकिन इस पर अभी तक सरकार की नजर-ए-इनायत नहीं हो पाई है। उद्योगपत्तियों की मांग है कि बीबीएन विकास प्राधिकरण की तर्ज पर जिला ऊना में भी उद्योग संबधी समस्याओं का निपटारा हो, वही नई इकाइयों के गठन के प्रस्तावों को भी मंजूरी के लिए शिमला की राह न ताकनी पड़े। जिला ऊना में औद्योगिक विकास की गति धीमी पड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण आधारभूत सुविधाओं का अभाव है। जिला में अभी तक औद्योगिक क्षेत्रों में न तो स्तरीय शिक्षण संस्थान है, न ही स्वास्थ्य सुविधाएं। बिजली, पानी, सड़क, मनोरंजन के साधन व अन्य सुविधाएं भी नगन्य है। 1972 में जिला के अस्तित्व में आने के समय ऊना में मात्र 91 अति लघु औद्योगिक इकाइयां थीं, जिनमें मात्र 329 कामगार कार्यरत थे, जोकि अब बढ़कर 2200 से अधिक लघु व मध्यम इकाइयों तक पहंुच चुकी है, जिनमें 20 हजार से अधिक कामगारों को रोजगार मिला है। 2003 में केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की घोषणा के बाद जिला ऊना में गगरेट व अंब क्षेत्र के साथ-साथ टाहलीवाल में नए उद्योगों की स्थापना के लिए कदम उठाए गए, वहीं मैहतपुर में भी कुछ इकाइयों के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास हुए, लेकिन पैकेज के समाप्त होते ही उद्योगपत्तियों का रुझान भी बदल गया है। अब एक बार फिर से केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा हिमाचल के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज को बहाल करने के संकेतों ने एक बार फिर से जिला ऊना में औद्योगिक विकास को गति मिलने की संभावनाएं जताई हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a5%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%94%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews