अंधेरे में डूबे 200 घर


बंगाणा — शुक्रवार दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश व अंधड़-तूफान से तलमेहड़ा, थानाकलां आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। तलमेहड़ा में बिजली विभाग के दो ट्रांसफार्मर ढह जाने से क्षेत्र के करीब दो सौ परिवार तीसरे दिन भी अंधेरे में डूबे रहे। शुक्रवार को तेज तूफान के कारण करीब दो दर्जन बिजली के खंभे ढह गए। कई स्थानों पर बिजली की तारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थानाकलां के सभी विद्युत के 33 केबी सबस्टेशन की बिजली की तारें बुरी तरह से तहस-नहस हो गई थी। उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत तलमेहड़ा पंचायत में भारी तूफान के कारण करीब तीन दर्जन लोगों के रिहायशी एवं पशुशालाओं की छतें उड़ गई थीं। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए डटे हुए हैं। तीसरे दिन भी विद्युत सुचारू होने पर क्षेत्र के लोग काफी परेशान दिखे। क्षेत्र के सुरेश, सोमनाथ, राजेश, रणजीत, मंगत राम, कुलवंती, सुभाष, रणजीत, मदन लाल, विक्रम, रमेश सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि 48 घंटे बीतने के बाद भी विद्युत सुचारू नहीं हो पाई। ग्रामीणों को विद्युत बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि तलमेहड़ा, वही, लालशाह आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाए। उधर, क्षेत्र के गांव घुगन कलां, हरोट आदि गांवों में तीसरे दिन विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस संबंध में विद्युत बोर्ड के एसडीओ बंगाणा जमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद आए तेज तूफान के कारण तलमेहड़ा क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर सहित करीब एक दर्जन बिजली के खंभे बुरी तरह से टूट गए थे। विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए विभागीय कर्मचारी दिन-रात डटे हुए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a1%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a5%87-200-%e0%a4%98%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews