थानाकलां में कार-टैम्पो टकराए, पांच सवार जख्मी


बंगाणा — ऊना-भोटा एक्सप्रेस हाई-वे पर थानाकलां के समीप कार व टैम्पो की भिड़ंत में पांच व्यक्तियों के घायल हो जोने का समाचार है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा प्रदेश के कुरुक्षेत्र शहर के वासी इंडिगो कार में सवार होकर बलद्वाड़ा (मंडी) जा रहे थे कि थानाकलां के समीप मोड़ पर शाहतलाइ्र की तरफ से आ रहे टैम्पो (डीएल-1जी-बी 7868) के साथ टक्कर हो गई, जिससे इंडिगो कार (एचआर-07-एन-1127) में बैठे ड्राइवर समेत पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अशोक शर्मा, अनिल कुमार, टेकचंद अरोड़ा, निरवैर ड्राइवर व रामदीया मुख्य रूप से शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी घायल अपने दोस्त से मिलने बलद्वाड़ा जा रहे थे। घटना में घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार पीएचसी थानाकलां में करवाया गया तथा बाद में ऊना अस्पताल रैफर कर दिया गया। थाना बंगाणा पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि दुर्घटना की छानबीन की जा रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%8b-%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews