चार माह में लिया 1700 करोड़ का कर्ज


चैलचौक, पंडोह -पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने पांच महीने में प्रदेश को कंगाली पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार माह के अंदर ही 1700 करोड़ रुपए का ऋण ले लिया है, जबकि इस वित्तीय वर्ष में सरकार सिर्फ अढ़ाई हजार करोड़ रुपए का ही ऋण ले सकती है। उन्होंने कहा अगर चार माह में प्रदेश की यह हालत है तो फिर आने वाले समय में क्या होगा। पूर्व मुख्यमंत्री मंडी जिला के नाचन विधानसभा के जाछ, गोहर व मंडी विधानसभा क्षेत्र के पंडोह में भाजपा प्रत्याशी जयराम ठाकुर के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनवरी में पांच करोड़, मार्च में 100 करोड़, अपै्रल में पांच करोड़ और मई में 600 करोड़ रुपए का ऋण लेकर प्रदेश को चलाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हाल में ही केंद्र सरकार ने गैर कांग्रेसी राज्यों को हजारों करोड़ा की सहायता दी है, लेकिन जहां हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है, उसे कुछ भी नहीं मिला है। कांग्रेस पंजाब से 4250 करोड़ रुपए भी अभी तक नहीं ले सकी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की यूपीए का हमेशा ही ऐसा रवैया हिमाचल से रहा है और प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तो ऐसे हालात पैदा हुए हैं। प्रेम कुमार धूमल ने अपनी चुनावी जनसभा में केंद्र और प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस है और इसी भ्रष्टाचार की वजह से आज देशभर में महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। आजादी के पश्चात वर्तमान यूपीए सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है और आए दिन एक से बड़े एक घोटाले ने देश को पूरी तरह से खोखला करके रख दिया है। यही वजह है कि पिछले दिनों देशभर में हुए उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके हैं और इन लोकसभा चुनावों में भी लोग भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताएंगे। प्रेम कुमार धूमल ने जयराम ठाकुर को एक मजबूत प्रत्याशी करार देते हुए कहा कि अगर जयराम ठाकुर मजबूत प्रत्याशी न होते तो मुख्यमंत्री को घर-घर जाकर वोट नहीं मांगने पड़ते।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews