पहले दिन दिल्ली के लिए उड़े 60 यात्री


गगल – गगल एयरपोर्ट से शुक्रवार को परिवहन मंत्री जीएस बाली ने स्पाइस जेट एयरवेज के विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जीएस बाली ने बताया कि गगल एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटन उद्योग को राहत मिलेगी। साथ ही जिला में आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्घि होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन चलने वाली इस हवाई सेवा को भविष्य में कांगड़ा-दिल्ली वाया चंडीगढ़ किया जाएगा, ताकि चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। इस अवसर पर स्पाइस जेट के विमान से 69 यात्री दिल्ली से कांगड़ा आए, जबकि 60 यात्री कांगड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हुए। गगल हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप शर्मा ने बताया हवाई अड्डे के इतिहास में पहली बार इतने यात्रियों ने इस सेवा का लाभ एक ही दिन में उठाया है। समारोह में एसडीएम कांगड़ा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र चौधरी, पीसीसी सदस्य अजय वर्मा आदि उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%89%e0%a4%a1%e0%a4%bc/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews