लेबर हॉस्टल पर उद्योगपति गदगद

वरिष्ठ संवाददाता, ऊना : बीबीटी औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में लेबर हॉस्टल स्थापित करने की घोषणा पर बीबीटी औद्योगिक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। श्रम दिवस पर टाहलीवाल पहुचे मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों का बीबीटी उद्योग संघ ने जिस प्रकार से उद्योगमंत्री मुकेश अगिन्होत्री के नेतृत्व में स्वागत किया उससे मुख्यमंत्री खासे प्रभावित नजर आए और उन्होंने बीबीटी उद्योग संघ के अध्यक्ष पवन ठाकुर, चेयरमैन आरके नाग सहित अन्य पदाधिकारियों की पीठ थपथपाई।


औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से दी ग




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10353885.html


Post a Comment