सिरमौर में भक्तों के लिए खुले राजमहल के कपाट


नाहन —जिला सिरमौर के मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक राजमहल के विशाल कपाट आम लोगों को एक दिन के लिए खोल दिए गए। शहर के लोग भारी उत्सुकता से महल में प्रवेश कर जिज्ञासा से सिरमौर रियासत की इस धरोहर के दीदार कर रहे थे। लोगों को कुछ निराशा उस समय जरूर लग रही थी जब लोग अपने रियासतकाल की इस धरोहर को महल में रखे गए सुरक्षा कर्मियों की बंदिशों के कारण नहीं देख पा रहे थे। बैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीय के अवसर पर सिरमौर रियासत के ऐतिहासिक खेड़ा महाराज के मंदिर को आम लोगों के दर्शन हेतु खोला गया, जिसमें प्रातःकाल से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर खेड़ा मंदिर में माथा टेककर मुरादें मांगी। गौर हो कि सिरमौर रियासत के ऐतिहासिक महल के बीच में सिरमौर के महाराजा द्वारा नगर खेड़ा व माता बालासुंदरी के मंदिर बनाए गए थे। ये मंदिर कई सालों तक रियासत के बाद बंद रहे, परंतु पिछले कुछ सालांे से आम लोगों के लिए महल के भीतर बने ऐतिहासिक मंदिर को लोगों के दर्शन हेतु खोल दिया जाता है, जिससे शहर के लोगों में खेड़ा महाराज के प्रति आस्था को लेकर उत्सुकता रहती है। गौर हो कि सिरमौर पैलेस वर्तमान में जयपुर की महारानी पदमनी देवी व सिरमौर रियासत के अंतिम शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश के दतक पुत्र उदय प्रकाश के पास है। पिछले कुछ सालों से स्थानीय लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए महारानी पदमनी देवी व उदय प्रकाश ने आपसी विचार-विमर्श के बाद नगर खेड़ा मंदिर को आम लोगों के लिए साल में एक दिन खोलने का निर्णय लिया था, जिसके चलते रविवार को नगर खेड़ा महाराज का मंदिर दिनभर आम लोगों के लिए खुला रहा। गौर हो कि नाहन शहर को बसाने में नगर खेड़ा महाराज का अहम आशीर्वाद माना जाता है। उधर, इस अवसर पर शहर के बड़ा चौक में नगर खेड़ा के विशाल भंडारे का भी आयोजन शहर के लोगों, खेड़ा समिति व व्यापारियों द्वारा संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया। उधर भंडारे से पूर्व महाराजा राजेंद्र प्रकाश के दतक पुत्र महाराजा उदय प्रकाश ने अपने परिवार के साथ नगर खेड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके अलावा नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल, पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह आदि समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालुआंे ने नगर खेड़ा का आशीर्वाद प्राप्त किया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%96/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews