जमा दो में सरकारी स्कूलों ने छुई बुलंदी


नाहन — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बीते दिनों घोषित जमा दो परीक्षा के परिणाम में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की बांछे खिली हुई हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का कहना है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों ने एक बार पुनः अपनी गुणवत्ता को शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम मंे साबित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूली प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. नरोत्तम ठाकुर, प्रदेश महासचिव राजेंद्र ठाकुर व महासंघ के राज्य मीडिया प्रभारी डा. रामगोपाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में कुल 63 मैरिट स्थानों में से 40 स्थानों पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों ने कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश मंे निजी स्कूलों में नहीं, बल्कि सरकारी स्कूलों मंे बेहतर पढ़ाई होती है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जहां जमा दो की विज्ञान संकाय मंे सरकारी स्कूल की छात्रा प्रथम स्थान पर रही, वहीं आर्ट्स के सभी टॉप 14 स्थानांे पर सरकारी स्कूलों के छात्रांे ने अपना वर्चस्व कायम किया। स्कूल प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के निदेशक दिनकर बुराथोकी के कुशल दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन मंे प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रवक्ताओं ने दिन-रात एक कर छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करवाया, जिसका परिणाम है कि सरकारी स्कूलों के छात्रों ने कामर्स की टॉप-15 मैरिट मंे से जहां 11 स्थान सरकारी स्कूलों की झोली में डाले, वहीं वोकेशनल कोर्स के सभी 15 मैरिट स्थानों पर भी सरकारी स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भविष्य मंे भी छात्रों को कड़ी मेहनत से वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयार करवाया जाएगा। स्कूली प्रवक्ता संघ ने प्रदेश के अभिभावकांे व छात्रों का आह्वान किया कि निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को तवज्जो दें। स्कूली प्रवक्ता संघ ने सरकारी स्कूलों के छात्रों की बोर्ड की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि पर छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ प्रदेश भर के स्कूली प्रवक्ताओं को बधाई दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews