मकलोडगंज — धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर पंजाब किंग्स इलेवन की जीत के जश्न में मकलोडगंज शनिवार सायं से लेकर रविवार सुबह तक डूबा रहा। मकलोडगंज के मैक्लो रेस्तरां में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जीत के जश्न के साथ कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को आईपीएल से शानदार विदाई पार्टी दी। वहीं खिलाडि़यों सहित पंजाब किंग्स इलेवन टीम की सहमालिकिन एवं बालीवुड अदाकारा प्रीटि जिंटा की एक झलक देखने के लिए शनिवार सायं से लेकर रविवार सुबह तक पर्यटकों का जमावड़ा मकलोडगंज मुख्य चौक पर लगा रहा। जीत के जश्न में मदमस्त हुए पंजाब किंग्स इलेवन के प्रशसंकों का जश्न रविवार सुबह तकरीबन चार बजे तक जारी रहा, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इस जश्न को बंद करवाया। शनिवार देर सायं अपनी टीम सहित मकलोडगंज पहुंचे एडम गिलक्रिस्ट ने जहां मुख्य चौक मकलोडगंज से हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया, वहीं प्रीटि जिंटा के मकलोडगंज पहुंचते ही उनके प्रशंसकों में धूम मच गई। शोर-शराबे के बीच मैलो रेस्तरां के पिछले दरवाजे से प्रीटि जिंटा ने इस पार्टी में शिरकत की। जिसके बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें पार्टी के बाद रेस्तरां से रवाना किया गया। इस दौरान एचपीसीए अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने भी इस पार्टी में शिरकत की। जीत के जश्न में बेकाबू होते पंजाब किंग्स इलेवन के प्रशंसकों के चलते मैक्लो रेंस्तरां के मुख्य द्वार को उस समय तक बंद रखना पड़ा, जब तक खिलाडि़यों की इस पार्टी का दौर जारी रहा। वहीं शनिवार सायं से शनिवार सुबह पांच बजे तक मकलोडगंज के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%9c%e0%a4%b6%e0%a5%8d/
Post a Comment