चंबा — क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में शनिवार रात्रि करंट लगने के कारण मौत व जिंदगी से जंग लड़ रहे मरीजों को लेकर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने चिकित्सक की लेटलतीफी के कारण खूब हंगामा किया, जिससे कुछ देर के लिए अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण बनकर रह गया है। अस्पताल प्रशासन की इमर्जेंसी में 24 घंटे बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने की पोल भी खोलकर रख दी है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के समक्ष भी ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन के इस रवैये की शिकायत कर डाली। ग्रामीणों का कहना था कि इमर्जेंसी होने के बावजूद चिकित्सक पौने घंटे से देरी से पहुंचा। ग्रामीणों का कहना था कि अगर चिकित्सक समय पर पहुंचकर इलाज आरंभ कर देते तो शायद एक-दो बेशकीमती इनसानी जिंदगियों को मौत के मुंह में जाने से रोका जा सकता था। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस सेवा के समय पर न पहुंचने की बात भी कही। हालांकि वन मंत्री ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर माहौल को शांत किया। बताते चलें कि शनिवार रात्रि प्लयूर गांव में विद्युत लाइन में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद समय पर एंबुलेंस के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कुछ घायलों को निजी वाहनों में डालकर अस्पताल पहुंचाया। मगर अस्पताल के इमर्जेंसी कक्ष में चिकित्सक न होने से समय पर चिकित्सकीय सुविधा न मिलने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने का हवाला देकर ग्रामीण भड़क उठे। हालांकि बाद में चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल पहुंचकर सात जिंदगियां बचाने में कामयाबी हासिल कर ली। वन मंत्री के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें भी अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी दी। उधर, सीएमओ चंबा डा. राकेश वर्मा का कहना है कि अस्पताल पहुंचे घायलों को हरसंभव सुविधा दी जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9d%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%af/
Post a Comment