मकलोडगंज — आईपीएल सीजन छह के दौरान पहुंचे वाहनों के सैलाब के आगे मकलोडगंज छोटा पड़ गया। संकरी सड़कों पर सैकड़ों वाहनों ने जहां लंबा ट्रैफिक जाम कर दिया, वहीं इस जाम से राहत दिलाते-दिलाते ट्रैफिक पुलिस कर्मी खुद बेहाल हो गए। पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते वाहन चालकों को जहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं ट्रैफिक जाम से जूझते पर्यटकों को निजात दिलाने के लिए पुलिसकर्मी अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था करते नजर आए। शनिवार को धर्मशाला में सिमटे आईपीएल मैच के बाद रविवार को सुबह से शाम तक वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। मकलोडगंज, भागसूनाग में दिन भर लंबा जाम बरकरार रहा। हालांकि ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर्यटकों को इस ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने का प्रयास करते नजर आए।भागसूनाग की संकरी सड़क पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने अस्थायी तौर पर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की, जिसके बाद वाहन चालकों को राहत मिल पाई। वहीं वाहनों के लिए पार्किंग ढूंढने के चक्कर में पर्यटकों को लंबे ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। इस बारे में मकलोडगंज पुलिस स्टेशन प्रभारी गुरवन सिंह ने कहा कि चिन्हित स्थानों पर अस्थायी पार्किंग करवा कर लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाई जा रही है। तंग सड़कों के चलते यह परेशानी आ रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0/
Post a Comment