ब्रांडेड शोरूम का मक्का बना संजौली


संजौली — शहरीकरण की रफ्तार में शिमला का उपनगर संजौली ब्रांडेड शोरूम का मक्का बन गया है। संजौली में महानगर की तर्ज पर ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम खुलने से संजौली बाजार में मालरोड के समानांतर शहर बस चुका है। अगर अब यह कहा जाए कि असल शिमला तो संजौली ढली में है तो वह गलत नहीं होगा। इस बात का अंदाजा इससे बखूबी लगाया जा सकता है कि युवा बिग्रेड मौज-मस्ती व खरीददारी टहलने के लिए मालरोड से ज्यादा तवज्जो संजौली बाजार को दे रहे हैं। आज के दौर में हर युवा की जुबान पर संजौली बाजार में ब्रांडेड शोरूमों में उपलब्ध उत्पादों की खूब चर्चा है। पिछले तीन-चार वर्षों में संजौली-ढली में ब्रांडेड कंपनियों के 15-20 शोरूम खुले हैं, जहां युवाओं के फैशन से संबंधित हर तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं। घरद्वार पर ही ब्रांडेड उत्पाद उपलब्ध होने से युवा वर्ग भी मालरोड की चहल-पहल से दूर एकांत में नए ब्रांडेड शोरूमों से अपनी पसंदीदा चीजें खरीदकर अपने शौक पूरे कर रहे हैं। संजौली बाजार में हाल ही में ब्रांडेड कंपनी में एडिडास, रिबॉक, बाटा, मेगामार्ट, वी-टू, नायकी और रेमंड ने अपने शोरूम खोले हैं। संजौली बाजार में महानगरों की तर्ज पर मौज-मस्ती के लिए म्यूजिक हब, साइबर कैफे और मेगा फूड और कार्नर खुल चुके हैं। जहां पर शहर के अन्य उपनगरों से सस्ते दामों पर बेहतरीन सेवा उपलब्ध हो रही है, जिसके चलते संजौली बाजार आज हर युवा की जुबान पर है। वहीं अगर युवाओं से ब्रांडेड शोरूमों व बेहतरीन उत्पादों के विषय में बात की जाए तो हर युवा की जुबान पर संजौली के शोरूमों की प्रशंसा के शब्द हैं। कुछ युवा तो संजौली बाजार में ब्रांडेड शोरूमों में बड़ी तादाद के बाद इसे न्यू स्विट्जरलैंड की संज्ञा दे रहे हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%a1-%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews