मारपीट छात्रों में, आरोप प्रशासन पर


शिमला —हिमाचल प्रदेश विवि में सोमवार सुबह हुए खूनी संघर्ष के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनों ही छात्र संगठन इसके लिए एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं। मारपीट करने के बाद दोनों संगठन विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उनकी शिकायत को यदि समय रहते सुन लिया जाता तो यह घटना पेश न आती। एबीवीपी ने दोपहर बाद इस घटना को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस व विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी के प्रांत इकाई मंत्री कौल नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसएफआई के कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से यह हमला किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विवि प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एसएफआई व एससीए होस्टल में ऐसा माहौल तैयार कर रही है, जिससे आम छात्र परेशान हो। उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की है। बावजूद इसके प्रशासन इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन और एसएफआई व एससीए की मिली भक्त है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन दोषी छात्रों को निष्कासित नहीं करती तो एबीवीपी प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी। इसके लिए विवि प्रशासन जिम्मेदार होगा। एसएफआई उल्टा एबीवीपी को इसके लिए दोषी ठहरा रही है। एसएफआई का आरोप है कि एबीवीपी कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। सरेआम कैंपस में हथियार लेकर घूमते हैं। आम छात्रों को ही मारना शुरू कर दिया जाता है। इसी झगड़े की वजह से कई छात्र प्रवेश परीक्षा देने से भी वंचित रह गए हैं। एसएफआई के राज्य सचिव खुशी वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैंपस में तनावपूर्ण माहौल बना कर रखा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति की गाड़ी को रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। बावजूद इन कार्यकर्ताओं पर कोई कारवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रोहड़ू के तीन छात्रों के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की, लेकिन उन पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस व विवि प्रशासन की मिलीभक्ति के कारण विवि का माहौल बिगड़ा हुआ है। दूसरी ओर एनएसयूआई ने आरोप लगाते हुए कहा कि एबीवीपी व एसएफआई विवि में शैक्षणिक माहौल खराब कर रही है। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में कैंपस में शांति रैली निकाली गई। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि विवि प्रशासन दोषी छात्रों पर सख्त कार्रवाई करे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa-%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews