लग-गुराला के जंगल सुलगे


डाडासीबा — उपमंडल के अंतर्गत लग व गुराला गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी आग ने खूब कोहराम मचाया। घर तक आग न पहुंच जाए, उसके लिए लोगों को वन कर्मचारियों के साथ आग बुझाने के लिए पसीना बहाना पड़ा। शरारती तत्त्वों द्वारा लगाई गई आग देखते ही देखते सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर फैल गई, जिस पर काबू पाने के लिए वन विभाग की पूरी टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि स्थानीय लोगों का प्रयास भी आग बुझाने के लिए दिन भर जारी रहा, लेकिन इस दौरान आग हजारों रुपए की वन संपदा को निगल चुकी थी। दिन भर आग बुझाने में जुटी रही महिलाओं आशा रानी, संतोष देवी, संदेश कुमारी, प्रवीण कुमारी, निर्मला देवी, शीला देवी व उषा देवी ने बताया कि आग की लपटें घरों की तरफ बढ़ रही थीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग वाली जगह फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पहुंचना संभव नहीं था। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम संघर्षरत थी, लेकिन लग व गुराला के मिलकीयत व सरकारी रकबे में लगी से लोगों का घास व दरख्तों के साथ-साथ आम के पेड़ भी आग की भेंट चढ़ गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी डाडासीबा रणजीत सिंह ने बताया कि गुराला के जंगली एरिया में लगी आग पर विभाग द्वारा काबू पा लिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b2%e0%a4%97-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews