जानलेवा करंट का जिम्मेदार कौन


चंबा —जिला चंबा की प्लूयर पंचायत में विद्युत आपूर्ति लाइन में वोल्टेज बढ़ने से करंट की चपेट में आकर बेमौत मारे गए चार लोगों का रविवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं सात घायलों का अभी उपचार चल रहा है। अस्पताल में उपचाराधीन घायलों की हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस ने आरंभिक छानबीन के आधार पर धारा 336, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हालांकि मामले में अभी तक किसी को भी नामजद नहीं किया गया है। उधर, प्लयूर व गणजी गांव को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बाधित विद्युत आपूर्ति को रविवार दोपहर बाद बहाल कर दिया गया है। बिजली बोर्ड ने प्लयूर व गणजी के लोगों के आग्रह पर आपूर्ति सुचारू नहीं की है। रविवार को उपमंडलाधिकारी वचन सिंह, बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता एमएल शर्मा और डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने प्लयूर और गणजी गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी वचन सिंह ने मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार और घायलों को तीन-तीन हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। बताते चलें कि शनिवार रात्रि प्लयूर पंचायत में एचटी लाइन के ब्रेक होने से एलटी पर गिरने से अचानक हाई वोल्टेज का करंट आने की चपेट में मां-बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। घटना में घायल हिना, मान सिंह, तिलकराज व चिंता सभी निवासी गांव प्लयूर और नीमो वासी गणजी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को प्रशासनिक अमले ने प्लयूर में हाई वोल्टेज के कारण टूटी लाइन की जांच की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी और जिस किसी की भी लापरवाही से यह घटना पेश आई होगी, उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारियों ने हाई वोल्टेज के कारण घरों में विद्युत उपकरण व मीटरों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया। उधर, शनिवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने अस्पताल का दौरा किया। उन्हांेने अस्पताल स्टाफ को घायलों को हरसंभव सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश मौके पर ही जारी कर दिए। सदर विधायक बालकृष्ण चौहान सहित चंबा भाजपा मंडल और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा ने घटना पर दुख जताया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews