बिलासपुर, रायपुर। निजामुद्दीन से दुर्ग आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही महिला के साथ अनाचार की घटना घटी है। आरोपी पीड़ित महिला के पीएनआर में ही सफर कर रही थी। झांसी पुलिस ने आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ आईपीसी 376, 511 के तहत अपराध दर्ज किया है।
जीआरपी झांसी से हुई शिकायत के हिसाब से एक दंपती निजामुद्दीन से बिलासपुर के लिए सफर कर रहा था। इन्हें कोच नंबर बी-1 में 23 और 24 नंबर की बर्थ मिली थी। इनके ही पीएनआर पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी सुशील कुमार भी स
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10407335.html
Post a Comment