पालमपुर — ग्रुप स्ट्डी एक्सचेंज (जीएसई)कार्यक्रम के तहत 21 मई को जर्मनी जा रहे रोटरी जिला 3070 के पांच सदस्यीय दल में शामिल पालमपुर के व्यवसायी अभिषेक सूद के सम्मान में पालमपुर रोटरी क्लब द्वारा ‘बॉन वोयेज’ का आयोजन किया गया। अभिषेक सूद को रोटरी जिला 3070 की जीएसई टीम के लिए पालमपुर रोटरी क्लब ने स्पांसर किया है। जर्मनी जाने वाली टीम का नेतृत्व अमृतसर से वरिष्ठ रोटेरियरन जेएस डाबर कर रहे है, जबकि टीम के अन्य सदस्यों में रणधीर सिंह, वंदना तथा रीमा कालहां शामिल हैं। रोटरी क्लब पालमपुर के प्रधान मनोज कंवर ने कहा कि जीएसई कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल का एक अनूठा प्रयास है। इसमें विश्व के विभिन्न देशों के नागरिक रोटरी क्लबों के माध्यम से सीधे संपर्क से एक-दूसरे देश की संस्कृति व अनुभवों को सांझा कर पाने में सक्षम हो पाते है। सचिव डा. राकेश कपिला ने पालमपुर से जिला 3070 की जीएसई टीम के सदस्य अभिषेक सूद का परिचय करवाया। रोटरी जिला 3070 के जिला इंटरनेट आफिसर सुनील नागपाल ने बताया कि पांच सदस्यीय जीएसई टीम 21 मई से 19 जून तक जर्मनी प्रवास के दौरान 20 से अधिक रोटरी क्लबों का दौरा करेगी, वहीं र्जमनी के सामाजिक,सांस्कृतिक व व्यवसायिक व्यवस्थाओं का अध्ययन करेगी। इस अवसर पर डा. विनय महाजन, एसएस नांरग, संजीव बाघला, चंद्रशेखर, कपिल सूद, डा. जितेंद्रपाल, केके शर्मा, गोपाल सूद, बीसी अवस्थी, धमेंद्र गोयल, डा. चरणजीत, अमरजीत, अजय सूद, महेश नाग व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87/
Post a Comment