बागा में दो मकान राख


फतेहपुर — विकास खंड फतेहपुर की पंचायत के गांव के बागा में शुक्रवार रात अचानक आग लगने से दो पशुशालाएं व दो मकान जलकर राख होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बशीर मोहम्मद व शामदीन परिवार सहित कहीं शादी समारोह में गए हुए थे कि रात को उनकी पशुशालाएं और मकानों में आग लग गई, जिसमें घरों में रखी नकदी, कपड़े व खाने का सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लगभग सब कुछ जलकर राख हो गया था। उपप्रधान मोहम्मद रफीक ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग को दी। मौके का मुआयना कर पाया गया कि दोनों परिवारों का करीब अढ़ाई लाख का नुकसान आंका जा रहा है। मौके पर गए पटवारी कमलजीत ने बताया कि आग में गहने वगैरह भी जलने के कारण पूरा अनुमान नहीं लग पाया है, लेकिन अढ़ाई लाख के करीब का नुकसान हो सकता है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पीडि़त परिवारों की आर्थिक मदद की जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews