धर्मशाला — आईपीएल के खुमार संग क्रिकेट के भगवान सचिन का के्रेज हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों के क्रिकेटर के सिर पर इस कद्र छाया कि शनिवार को सुबह की खेल नगरी धर्मशाला पूरी तरह से पैक हो गई। शनिवार सुबह ही प्रदेश व बाहरी राज्यों के दर्शकों ने पंहुचना शुरू कर दिया। ऐसे में शहर की सड़कों में सुबह ही हजारों गाडि़यां दौड़ने शुरू हो गई, जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि सड़कों में पुलिस का पहरा चप्पे-चप्पे में नजर आया है, जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए। ऐसे में पुलिस द्वारा गाडि़यों को जाने के लिए वन-वे मार्ग को सुबह ही शुरू कर दिया गया था। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ गाडि़यों की आवाजाही का सिलसिला दोपहर 12 बजे के बाद चार गुणा अधिक हो गया। सचिन को धर्मशाला स्टेडियम में देखने की चाह लिए हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में पहंुचे। 12 बजे के बाद पुलिस मैदान धर्मशाला, दाड़ी मेला ग्राउंड व जोरावार स्टेडियम में वाहन पार्किंग शुरू हो गई। धर्मशाला-मकलोडगंज व इसके आस-पास के क्षेत्रों में हजारों गाडि़यों की भीड़ के कारण स्थान-स्थान पर जाम की समस्या से लोगों को खूब परेशान किया। इसके साथ ही सड़कों में पैदल स्टेडियम की तरफ जाने वाले लोगों के कारण भी शहर में तिल धरने लायक भी जगह नजर नहीं आ रही थी। ऐसे में आईपीएल फीवर व सचिन का फीवर खेल नगरी धर्मशाला पहंुचने वाले हजारों लोगों के सिर पर चढ़ कर बोला है। बहरहाल आईपीएल सीजन के पंजाब व दिल्ली के मैच का कम रोमांच पंजाब का मुंबई के साथ होने वाले रोमांच डबल हो गया है। सचिन के दीवाने उनके दर्शन करने के लिए पूरी तरह से दिवाने दिखे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच न खेलने पर क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मायूसी छाई रही।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b8%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%b8/
Post a Comment