बस अड्डे की साइट पर नहीं बनी सहमति


चंबा — जिला मुख्यालय की दिन-प्रतिदिन ज्वलंत बन रही चंबा के बस अड्डे की समस्या को लेकर वन मंत्री की अगवाई में हुई महत्त्वपूर्ण बैठक सामाजिक संगठनों, बस आपरेटर यूनियन तथा अन्य गणमान्य लोगों के विचार सुनने के बाद अगली बैठक के लिए स्थगित हो गई। बचत भवन में हुई बैठक में वन मंत्री ने बस अड्डा निर्माण को लेकर आगामी 50 वर्षों के लिए स्थान चयनित करने का आह्वान किया। उन्होंने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर बस अड्डा निर्माण की वकालत की। बैठक में मौजूद अधिकतर प्रतिनिधियों ने बस अड्डा का निर्माण भरमौर चौक जीरो प्वाइंट पर बनाने की बात कही। निजी बस आपरेटर यूनियन जिसने बस अड्डा के निर्माण को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है, के सदस्यों का कहना था कि जीरो प्वाइंट पर बस अड्डा बनाने के लिए पर्याप्त स्थान भी है तथा सभी के लिए सुविधाजनक भी है तथा पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा, जबकि तत्वानी के पास बस अड्डा बनाना रिस्की है, क्योंकि यहां हमेशा बाढ़ का खतरा बरकरार है। पीसी ओबराय ने कहा कि आपसी खींचतान के चलते बस अड्डा पिछले 15 वर्षों से लटका है। उन्होंने तत्वानी के पास बस अड्डा निर्माण की वकालत की। एक सदस्य ने कहा कि भरमौर चौक पर बस अड्डा निर्माण हो तथा वर्तमान जगह तत्वानी में मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाए। उनके मुताबिक तत्वानी के पास बस अड्डा बनाने से बच्चों,महिलाओं तथा बुजुर्गों को दिक्कतें आ सकती हैं। निजी बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रवि महाजन ने कहा कि बस अड्डा निर्माण को लेकर उन्होंने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों ने जीरो प्वाइंट पर बस अड्डा निर्माण की बात कही है। वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि बस अड्डा निर्माण में चंबावासियों की राय जानने तथा पर्यावरण को बिना हानि पहुंचाए अगले 50 वर्षों की सोच को लेकर बस अड्डा का निर्माण करवाया जाएगा। वन मंत्री ने बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग, हिमुडा तथा एचआरटीसी के अधिकारियों सहित उपस्थित अधिकारियों की राय भी जानी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews