घरोसन नाला पेयजल योजना का काम बंद


चंबा — सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की घरोसन नाला की महत्त्वाकांक्षी उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य वन और लोक निर्माण विभाग ने बंद करवा दिया है। दोनों विभागों से एनओसी लिए बिना ही इस योजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। लिहाजा इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों विभागों ने एनओसी लेने के बाद ही योजना का कार्य शुरू होने की दो टूक बात कही है। बहरहाल जिन स्थानों में यह दिक्कत पेश आ रही है, वहां पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने कार्य को बंद कर दिया है।जानकारी के अनुसार जुम्महार क्षेत्र की 19 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली उठाऊ पेयजल योजना का कार्य इसी वर्ष शुरू किया गया है। इसके तहत मौजूदा समय में पाइप लाइन बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। इस योजना के तैयार होने से ग्राम पंचायत उटीप, लुड्डू, बॉट, वैली और करियां के गांवों को लाभ मिलेगा। ग्राम पंचायत उटीप के प्रधान मनोज कुमार, बॉट के अमर सिंह, वैली के संजीव कुमार और करियां के सतीष कुमार तथा लुड्डु की प्रधान धु्रवी देवी ने बताया कि करीब तीन दिन पहले लोक निर्माण और वन विभाग ने योजना का कार्य बंद करवा दिया है। उनका कहना है कि उक्त पेयजल योजना का काम शुरू होने से ग्रामीणों की यहां लबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का हल जल्द होने की उम्मीद लगी थी। उनका कहना है कि इन पंचातयों में गर्मियों के दौरान जनता को पानी की भयंकर समस्या से जूझना पड़ता है। उनका कहना है कि उक्त पंचायतों में 18 हजार की आबादी है। उन्होंने बताया कि कार्य बंद करवाने के मामले को लेकर पांचों पंचायतों के प्रधानों ने वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से भी मुलाकात की है। लिहाजा उन्होंने इस मामले में जल्द ही आगामी कार्रवाई करने का पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है। उधर, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता एनडी वैद्य ने माना कि लोक निर्माण और वन विभाग से एनओसी न लेने के चलते काम बंद कर दिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews