जागरण संवाददाता, ऊना : लार्ड कृष्णा पब्लिक हाई स्कूल में शनिवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छठीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
छठी कक्षा से महक ठाकुर व अमनप्रीत कौर ने प्रथम, मनीक्षा ने द्वितीय व दिव्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। आकाक्षा शिवानी को सात्वना पुरस्कार मिला। सातवीं कक्षा से अदिति ठाकुर प्रथम, अमीशा द्वितीय तथा चरणजीत कौर सैनी व श्वेता सैनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। केशव, प्रिंयका व सागर को सात्वना पुरस्कार मिला। आठवीं कक्षा से प्रिं
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10404242.html
Post a Comment