धौलाकुआं — पुलिस चौकी माजरा के तहत पड़ने वाले गांव टोकियों से उत्तराखंड पहुंची बारात में शामिल चार नशे में धुत्त युवकों को महिला दुकानदार व उसकी लड़की से छेड़छाड़ बड़ी महंगी पड़ी। भरी पंचायत में हाजिर होकर महिला व लड़की के पैर पकड़ कर माफी मांगने पर मामला शांत हुआ तथा दुकान में की गई तोड़फोड़ के नुकसान की भरपाई 30 हजार रुपए देकर की गई। मिली जानकारी के अनुसार कई दिन पूर्व गांव टोकियों से दो सगे भाइयों की बारात उत्तराखंड के शंकरपुर कैंचीवाला पहुंची। बारात में टोकियों के चार युवक नशे में सवार होकर दुल्हनों के घर से कुछ ही दूरी पर महिला दुकानदार व उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे और विरोध करने पर दुकान में रखा फ्रिज व काउंटर तोड़ दिया था तथा दुकान से 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए थे। भागते समय एक युवक लोगों के हाथ चढ़ गया था, जिसे पुलिस के हवाले किया गया था। टोकियों गौशाला के पास स्थित घरों के तीन युवकों ने पुलिस के डर से महिला व उसकी लड़की के पैर पकड़कर माफी मांगने में भलाई समझी। धौलाकुआं व सैनवाला पंचायत के प्रतिनिधि तीनों शरारती युवकों को लेकर उत्तराखंड लड़की के घर पंचायत बैठक के सामने हाजिर हुए। महिला व लड़की उन लड़कों को देखकर आगबबूला हो गई। महिला लड़कों के गले में जूतों का हार पहनाना चाहती थी, जिससे पंचायत की बैठक में कई घंटों गहमागहमी का माहौल बना रहा। पैर पकड़ने पर मामला रफा-दफा कर दिया गया और पुलिस से शिकायत वापस ली गई। धौलाकुआं पंचायत के प्रधान मलकीत चौधरी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान युवकों द्वारा माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। उन्होंने बताया कि दुकान की तोड़-फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई कर दी गई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%9b%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8/
Post a Comment