कंडाघाट — होटल में खाना खाने के बाद खाने का बिल न चुकता करना हरियाणा के युवकों को भारी पड़ा है। कंडाघाट पुलिस ने इन युवकों का चालान काट व होटल के मालिक को खाना खाने का बिल चुकता करने के बाद ही छोड़ा। जानकारी के अनुसार शनिवार देर सायं हरियाणा से शिमला घूमने-फिरने आए पांच युवक जब देर सायं शिमला से हरियाणा को वापस जा रहे थे तो शोघी के एक होटल में रुक कर सभी युवकों ने खाना खाया व होटल के मालिक को खाने का 658 रुपए का बिल न देकर अपनी गाड़ी में बैठकर कंडाघाट की तरफ चले गए। होटल के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस के कंट्रोल रूम शिमला को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कंडाघाट यूसुफ अली ने स्थानीय टैक्सी स्टैंड में गाड़ी को रोकने के लिए नाका लगा दिया। जैसे ही गाड़ी टैक्सी स्टैंड के पास पहुंची तो पुलिस ने गाड़ी को रोक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पाया गया कि युवक होटल के मालिक को खाने का बिल चुकाए बिना ही आए है। इन युवकों ने होटल के मालिक व कंडाघाट पुलिस से माफी मांग व खाने के पैसे देकर अपनी जान बचाई। वहीं, थाना प्रभारी युसूफ अली ने बताया कि पूछताछ के दौरान पाया गया कि ये युवक होटल के मालिक को खाने का बिल चुकाए बिना ही आए थे। उन्होंने बताया कि इन युवकों का एक हजार रुपए का चालान भी काटा गया व साथ ही होटल के मालिक को खाने का बिल चुकाकर इन युवकों को छोड़ दिया गया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8/
Post a Comment