ददाहू — मई माह के दूसरे सप्ताह से जिला का दूसरा गर्म माना जाने वाला कस्बा ददाहू व श्रीरेणुकाजी के तापमान में वृद्धि हो गई है। रविवार को ददाहू का तापमान 38 डिग्री पहुंच गया। गर्मियों के चलते आम जनमानस जहां अपने आपको गर्मी से निजात के उपाय ढूंढ रहा है, वहीं रेणुका स्थित वन्य प्राणी-जू में भी वन्य प्राणी विभाग द्वारा वन्य प्राणियों को गर्मियों से बचाने के लिए प्रयास किए गए हैं। वन्य प्राणी विभाग के आरओ शोभराम के अनुसार हालांकि उनके प्राकृतिक आवास व जंगली वातावरण ही गर्मियों से बचाव के लिए पर्याप्त है, मगर पिंजरे वाले वन्य प्राणी जिनमें भालू, शेर के लिए तालाब बनाए गए हैं, जिनमें भालू गर्मी से निजात पाने के लिए यहां इन दिनों अठखेलियां कर रहे हैं। वहीं सांभर, घोरल, बारहसिंगा के लिए भी शैड बनाए गए हैं जहां प्राकृतिक वातावरण में गर्मियों से राहत जानवरों को पहुंच रही है। इसके अलावा इन दिनों बाहरी राज्यों से भी पर्यटक तीर्थ एवं पर्यटन स्थल श्रीरेणुकाजी की प्राकृतिक सुंदर झील के दीदार करने पहुंच रहे हैं। पर्यटकों द्वारा रेणुका झील में नौकायन का आनंद उठाया जा रहा है। ड्रैगन व डक किस्म की नौका पर्यटकों एवं बच्चों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रकृति प्रेमी झील की परिक्रमा पैदल कर यहां के फ्लौरा एवं फ्यूना से रू-ब-रू हो रहे हैं। रेणुका के भोग सामग्री विक्रेता धमेंद्र के अनुसार वीक एंड पर यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी रहती है। बहरहाल इन दिनों गर्मी में इजाफे के चलते आम जनमानस के साथ वन्य प्राणियों को भी गर्मी के चलते कूल करने की तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं तीर्थ व पर्यटन स्थल रेणुका में पर्यटकोंं की आवाजाही बढ़ गई है। तीर्थ के भगवान परशुराम तालाब जोकि कलांतर में परशुराम जी का हवन कुंड बताया जाता है ,के अधिकतर भाग का सूखना भी क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय बन रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a3%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b2/
Post a Comment