आयुर्वेदिक अस्पतालों में पंचकर्मा पद्घति ही नहीं


शिमला — प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पतालों में पंचकर्मा पद्घति अभी भी शुरू नहीं हो पाई है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, जो बिना इलाज के लौट रहे हैं। पिछले कई वर्षों से जिले में आयुर्वेदिक अस्पतालों का निर्माण तो किया है, लेकिन पंचकर्मा पद्घति शुरू नहीं हो पाई है। हैरानी की बात है कि पिछले कई वर्षों से न लोगों के लिए पंचकर्मा संबंधी कोई कैंप लगाए गए हैं और न ही सभी अस्पतालों में इसे शुरू किया जा सका है। पिछले कई सालों में लोग एलोपैथिक की जगह पर भले ही आयुर्वेदिक पद्घति के माध्यम से इलाज करवाना चाहते हैं, लेकिन अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। हैरानी की बात है कि पंचकर्मा करवाने के लिए मरीजों को पपरोला या फिर शिमला जाना पड़ रहा है। इसके अलावा मरीजा अकसर इस पद्घति का प्रयोग कमर, दर्द, घुटने और छाती में होने वाली बीमारियों के लिए करते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%ef%bf%bd/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews