हरोली को 5.50 करोड़ का पानी


ऊना — उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में साढ़े पांच करोड़ से निर्मित छह सिंचाई व चार जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण किया। सिंचाई योजनाओं से 180 हेक्टेयर क्षेत्र में खेतों की प्यास बुझेगी, जबकि पांच गांवों की आबादी जलापूर्ति योजनाओं से लाभान्वित होगी। हरोली विधानसभा क्षेत्र के अपने प्रवास के दूसरे दिन उद्योग मंत्री ने जिन नलकूपों का लोकार्पण करके क्षेत्र की जनता को वर्तमान सरकार के पांच माह के कार्यकाल का तोहफा दिया, उनमें सलोह, धर्मपुर, सैंसोवाल, लोअर हरोली, नंगल खुर्द, बट्ट कलां, बट्ट खुर्द, बाथड़ी, हुम खड्ड बीटन (जखेवाल), हीरानगर व गोंदपुर जयचंद के नलकूप शामिल हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 499 सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा कर 20148 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है और 78 करोड़ 64 लाख लागत की 39 सिंचाई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर लगभग 3568 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला में 601 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि टाहलीवाल से बाथड़ी तक 48 करोड़ की लागत से स्वां नदी का तटीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 10 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। उद्योग मंत्री ने कहा कि इससे 300 हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य बनेगी। उन्होंने कहा कि हरोली हलके की जनता के साथ चुनावों में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे और इसकी शुरुआत ट्रैक्टर का टोकन टैक्स माफ करने से हो गई है। उन्होंने कहा कि हरोली हलके के सभी तालाब (टौबे) पानी से लबालब किए जाएंगे और इन सभी तालाबों व पुराने कुओं का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालूवाल में बस अड्डा, भदसाली में नई सब्जी मंडी, हरोली में भव्य सचिवालय भवन और तहसील भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस केंद्रीय विद्यालय को पूर्व भाजपा सरकार द्वारा सलोह से छीन कर इलाकावासियों से हितों से कुठाराघात किया गया था, उसे यहां खोला जाएगा। इस अवसर पर ओंकार शर्मा, रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, सुरेखा राणा, दर्शना देवी, धर्म सिंह, सतीश बिट्टू, आरएम मुकुल, मुकेश हीरा, धनवीर ठाकुर और सुरेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-5-50-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews