पानी न मिलने पर डीसी के द्वार


नाहन — नाहन विकास खंड के अंतर्गत आने वाले पराड़ा क्षेत्र के गांव गीं-मतलाना से गांव मानरिया, मड़ीधार, बांदली, मतलाना, गीं-जरासी, दौल, सवारटू आदि गांव की उठाऊ पेयजल योजना से ग्रामीणों को पानी न मिलने के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर प्रियतु मंडल को शिकायत की। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में उपायुक्त से मिला तथा मांग की कि इस उठाऊ पेयजल योजना को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। उपायुक्त को सौंपी गई शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि इन गांवों के लिए पीने का पानी उठाऊ पेयजल योजना गीं-मतलाना से आता है, लेकिन इन गांवों को उचित प्रकार से पानी का वितरण नहीं किया जा रहा है, जिस कारण गांव के लोगों को उचित रूप से पेयजल की सप्लाई नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना पर जो कर्मचारी तैनात है, वह अपनी मर्जी से पानी का वितरण कर रहा है। ग्रामीणों को उचित पेयजल न मिलने के कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तो इन गांवों में पांच से छह दिनों तक भी पानी की सप्लाई नहीं दी जाती है तथा मजबूरी में उन्हें दो से तीन किलोमीटर दूर पानी लेने जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि वे पानी की शिकायत संबंधित क्षेत्र के विभागीय कर्मियों से भी करते हैं, परंतु कोई भी कर्मी उनकी समस्या को आई-गई नहीं दे रहे हैं। पराड़ा के गांव मानरिया स्थित रेणू महिला मंडल की प्रधान संगीता व सचिव रीना ने बताया कि यदि शीघ्र ही उपरोक्त गांव को उचित पेयजल की सप्लाई नहीं की गई तो ग्रामीण मजबूरी में विभागीय कर्मियों का घेराब करेंगे। यही नहीं, मंदिर कमेटी मानरिया ने भी इस संबंध में उपायुक्त सिरमौर को शिकायत भेजी है तथा मांग की है कि इस योजना पर तैनात कर्मी को तुरंत अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews