ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता को 30 मई तक करें आवेदन


कुल्लू — एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम शिमला मंडल मई जून 2013 में हिमाचल के सभी जिला में 500 ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता भर्ती करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए शिमला मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सत पाल भानु ने बताया कि शिमला मंडल इस साल हिमाचल के ग्रामीण बेरोजगार शिक्षित युवक व युवतियों को ग्रामीण वृतिक अभिकर्ता के रूप में चयनित कर रहा है, ताकि हिमाचल के बेरोजगार युवा अपने कैरियर को बनने का काफी अच्छा अवसर पा सकते है। प्रबंधक सत पाल भानु ने बताया कि इन अभिकर्ताओं को पहले दो वर्षों में क्रमशः प्रतिमाह 1500 व 1200 स्टाइपंड मिलेगा। इसके साथ ही उन अभिकर्ताओं द्वारा किए गए नवव्यवसाय पर आकर्षक कमीशन एवं बोनस भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के महत्त्वाकांक्षी एवं परिश्रमी युवक एवं युवतियां, जिनकी आयु 1-6-2013 को 18 साल पूर्ण हो और अधिकतम 35 वर्ष हो अनुसूचित जाति-जनजाति व पिछडे़ वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष हो वे अपने निकटतम एलआईसी के शाखा कार्यालय में 30 मई तक अपना आवेदन कर सकते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%b5%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews