प्रचंड सूर्यदेव ने निचोड़ डाला हमीरपुर


हमीरपुर — गर्मी ने अपने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। इससे पहले जहां लोग हल्की गर्मी महसूस कर रहे थे, वहीं अब गर्म हवाआें ने हमीरपुर जिला के लोगों को घर में ही कैद होने को मजबूर कर दिया है। सूर्यदेव ने मानो जैसे आग उगलना शुरू कर दी हो। बाहर निकलने पर लोग अब गर्म हवाओं से लू की स्थिति महसूस कर रहे हैं। शनिवार के दिन सबसे अधिक गर्मी महसूस की गई, वहीं रविवार के दिन शनिवार का भी रिकार्ड पार हो गया। सुबह दस बजे से लेकर शाम करीब चार बजे तक का तापमान करीब 40 डिग्री आंका जा रहा है। वहीं दोपहर के वक्त इस पारे में कुछ उफान भी महसूस किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक चलने वाली गर्म हवाएं यूं प्रतीत हो रही हैं, जैसे इन हवाओं से आम आदमी झुलस रहा हो। रविवार को हमीरपुर शहर दोपहर के वक्त एकांत हो गया। वहीं अन्य कस्बों में भी दोपहर के समय कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले हैं। अब यह कहना मुनासिब होगा कि सूर्यदेव की तपिश ने जिलावासियों को घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है। लोग बंद कमरे के भीतर पंखों या कूलर के सामने बैठकर कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हर दिन मजदूरी कर शाम के वक्त के खाने का जुगाड़ करने वाले लोगों पर यह गर्मी भारी पड़ रही है। मजदूर लोगों को मजबूरी में दिहाड़ी तो लगानी ही पड़ रही है, लेकिन कड़ी धूप ने ऐसे कई लोगों को दोपहर के वक्त काम बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है। गर्मी के इन कड़े तेवरों के चलते शहर के कई ठेकेदारों ने सुबह आठ से पहले काम पर पहुंचने की सलाह देते हुए दोपहर एक बजे से चार बजे तक काम बंद करने की भी योजना तैयार की है, ताकि जहां काम भी न रुके और मजदूर भी इस गर्मी व लू से बच सकें।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%a1/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews