हमीरपुर — बेकाबू कार ने बस अड्डा हमीरपुर में एक मिठाई की दुकान का फ्रीजर तोड़ दिया है, साथ ही एक सैनिक जो घर पर छुट्टी आने के उपरांत दुकान से कुछ मिठाइयां खरीद रहा था, वह भी घायल हो गया है। शनिवार मध्यरात्रि घटी इस घटना में जहां करीब 15 हजार की मिठाइयां खराब हो गई हैं। वहीं करीब 35 हजार रुपए का फ्रीजर चकनाचूर हो गया है। दुकानदार की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बस अड्डा हमीरपुर में शनिवार रात्रि करीब दो बजे एक कार अनियंत्रित हो गई और बस अड्डा के भीतर प्रवेश होने वाले द्वार के सामने सुभाष सोनी स्वीट्स शॉप में घुस गई। बेकाबू कार की टक्कर से जहां दुकान में लगाया गया फ्रीजर टूट गया, वहीं इसके अंदर रखी हुई मिठाइयां भी खराब हो गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में सैनिक भी घायल हुआ है, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल में मध्यरात्रि दाखिल करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कार चालक के खिलाफ सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यहां बताते चलें कि आए दिन यहां शराब के नशे में धुत्त होकर चालक गाडि़यां दौड़ाते हैं। यहां पर हर दिन ऐसी घटनाएं घटने का अंदेशा बना रहता है। बहरहाल, सदर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जेआर चौहान ने मामले की पुष्टि की है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0/
Post a Comment