दियोटसिद्ध — उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में ज्येष्ठ रविवार को 50 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। बाबा जी की नगरी में शीश नवाने के लिए श्रद्धालु देश-विदेशों से आए हुए थे, मगर इनमें पंजाब से भारी तादाद में यहां पर श्रद्धालु पहुंचे थे। बाबा जी की पूरी नगरी जहां पौणाहारी के जयकारों से गूंज रही थी, वहीं बाबा जी के नाम की चौकी लगाकर श्रद्धालु अपनी आस्था का सबूत दे रहे थे। पंजाबी लोकप्रिय गायक अश्वनी कुमार ने बाबा जी के नाम की भेंटें गाकर सभी श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया और ‘जोगी आया’ गाने पर पूरा पंडाल नाच उठा। शनिवार शाम से ही बाबा जी की नगरी में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे और दियोटसिद्ध की सभी धर्मशालाएं बुक थीं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए लंगर व छबीलें लगाई गई थीं। जम्मू से बाबा जी की नगरी में पहुंचे श्रद्धालुओं ने चावल व राजमाश का लंगर लगाया हुआ था। पुलिस महकमे ने जिला हमीरपुर से अतिरिक्त 25 पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के लिए बुलाए हुए थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-50-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4/
Post a Comment