विदेश भेजने के नाम पर लूटा नौजवान


ऊना — विदेश भेजने के नाम पर ऊना के एक युवक के साथ नौ लाख दस हजार रुपए की धोखाधड़ी करने पर पुलिस ने नंगल के दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। ऊना के लोअर अरनियाला गांव के रोहित शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा ने इस संबंध में ऊना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके आधार पर पुलिस ने दीपक सिंह व उषा कालिया निवासी नंगल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपक सिंह व उषा कालिया ने रोहित शर्मा से विदेश भेजने के नाम पर कथित तौर पर नौ लाख दस हजार रुपए की राशि ली तथा उसे फरवरी, 2013 के दौरान विदेश भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन फरवरी माह में रोहित शर्मा को विदेश नहीं भेजा। रोहित शर्मा ने इन दोनो से दी गई राशि वापस मांगी, जिसे देने से भी वे मुकर गए तथा कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टालते रहे। रोहित शर्मा ने इस धोखाधड़ी की शिकायत ऊना पुलिस थाने में दी, जिस पर ऊना पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ऊना केसी

शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews