बिलासपुर — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) की मीटिंग में सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद बिलासपुर में प्रदेश के पहले बीजेएमसी कालेज को खोलने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी हरी झंडी दिखा दी है। मुख्यमंत्री के आदेश जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने जमीन चयन के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह खुलासा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल सदस्य एवं सदर बिलासपुर के विधायक बंबर ठाकुर ने किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल का पहला बीजेएमसी कालेज बिलासपुर के लिए मंजूर हुआ है। इस बाबत प्रदेश विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कालेज को मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बीती दस मई को लिखित पत्र सौंपकर जमीन चयन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर आदेश जारी करने का आग्रह किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन को आदेश जारी कर दिए हैं और आदेश मिलने के बाद प्रशासन ने भी कवायद आरंभ कर दी है। बंबर ठाकुर ने बताया कि बीती 27 अप्रैल को ईसी की मीटिंग में उन्होंने कालेज खोलने को लेकर आग्रह किया था, जिस पर विश्वविद्यालय ने सहमति जता दी। उन्होंने बताया कि कालेज खोलने के लिए सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र चाहिए, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है। उन्होंने कहा कि वे घोषणाओं में नहीं, बल्कि हकीकत में कर दिखाने में विश्वास रखते हैं। अहम बात यह है कि पत्रकारिता क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक प्रदेश के युवाओं को इस विषय में डिग्री डिप्लोमा करने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता है, जिस कारण खर्चा भी कहीं अधिक होता है। ऐसे में विद्यार्थियों को यह सुविधा अब जल्द ही प्रदेश में ही उपलब्ध होने जा रही है। प्रदेश का पहला कालेज बिलासपुर में खोलने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद जमीन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही तय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कालेज निर्माण को लेकर कवायद आरंभ की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c/
Post a Comment