पीले करवाए 72 बेसहारा लड़कियों के हाथ


सोलन — जिला सोलन की छह दर्जन से अधिक बेसहारा लड़कियों के हाथ पीले करने में सरकार ने अपना योगदान दिया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला कल्याण विभाग द्वारा सात लाख रुपए से अधिक धनराशि खर्च की गई है। सूचना के अनुसार विभाग की इस योजना में नालागढ़ में सबसे अधिक 18 युवतियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा कंडाघाट विकास खंड में केवल चार युवतियों का विवाह ही पूरे वर्ष भर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कल्याण विभाग ने सोलन के पांच विकास खंडों में कुल 50 युवतियों के विवाह वर्ष भर में करवाए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र तेगटा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला भर की बेसहारा लड़कियों जिनके पिता नहीं है, उनकी शादी करवाने में विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा नारी सेवा सदन की पूर्व प्रवासियां तथा उपेक्षित, पति द्वारा त्यागी, तलाकशुदा महिलाएं या जिनके पिता शारीरिक या मानसिक विकलांग/लंबी बीमारी से पीडि़त होने वालों की बेटियों के विवाह के लिए भी धनराशि प्रदान की गई है। उन्हांेने बताया कि विकास खंड सोलन की 11 युवतियों के विवाह के लिए वर्ष भर में एक लाख 81 हजार पांच रुपए की धनराशि खर्च की गई है। इसके अलावा कंडाघाट में चार युवतियों के विवाह करवाने के लिए 44 हजार चार रुपए, धर्मपुर में 11 युवतियों के विवाह के लिए एक लाख 71 हजार सात रुपए, कुनिहार में छह लड़कियों के विवाह के लिए 65 हजार छह रुपए तथा नालागढ़ में 18 लड़कियों के विवाह के लिए दो लाख 48 हजार 13 रुपए सरकार द्वारा बतौर सहायता प्रदान किए गए हैं। पहले सरकार द्वारा 15 हजार रुपए प्रदान किए जाते थे, जो कि पांच सिंतबर 2012 को बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दी गई है। लिहाजा सोलन के बेसहारा लड़कियों के विवाह में अहम भूमिका निभाई है। जिला कल्याण विभाग द्वारा वर्ष भर में सात लाख दस हजार 35 रुपए की धनराशि बतौर सहायता प्रदान की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%8f-72-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a4%bf-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews