हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्घ कांगड़ा घाटी
ग्रीष्मोत्सव 26 से 28 मई तक पुलिस मैदान धर्मशाला में बड़े हर्षोल्लास के साथ
मनाया जा रहा है। उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासू ने सोमवार को उत्सव के प्रबंधों को
लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बात कही। उन्होंने बताया कि
ग्रीष्मोत्सव में फलावर शो 26 मई को, बेबी शो 27 मई और डॉग शो 28 मई को आयोजित किया
जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम
आकर्षक है, लिहाजा इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने
बताया कि ग्रीष्मोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश की उपलब्धियों एवं सरकार
की कल्याणकारी योजनाओं पर विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त
स्थानीय दस्ताकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन के लिए स्टॉल आबंटित किए जाएंगे।
इसी प्रकार जिला के स्वयं सहायता समूहों को भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए
मेले में आमंत्रित किया गया है, ताकि इन्हें एक उचित मंच उपलब्ध हो सके। उन्होंने
बताया कि मेले में स्मरिका का भी प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें बुद्घिजीवियों एवं
उच्चकोटि के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने मंच निर्माण एवं बैठक की
व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि वे समय
पर सभी कार्र्यों को पूरा करें। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा,
एसडीएम डा. हरीश गज्जू के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित
रहे।
26 से शुरू होगा कांगड़ा ग्रीष्मोत्सव
... minutes read
Post a Comment