ग्रामीणों ने रोका प्रोजेक्ट का पानी


बैजनाथ — सेहल पंचायत में चल रही विद्युत परियोजना का पानी रोककर उक्त पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट का काम अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया। सेहल पंचायत प्रधान रविंद्र कुमार, उपप्रधान, स्वरूप चंद की अगवाई में ग्रामीण परियोजना को जाने वाले पानी को रोककर वहीं धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों में रोष था कि आज अढ़ाई वर्ष हो गए हैं, मगर परियोजना प्रबंधन ग्रामीणों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं का समाधान नहीं कर पाया है। अतः अढ़ाई साल तक इंतजार करने के बाद थक-हारकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। पंचायत प्रधान रविंद्र कुमार ने कहा कि इस परियोजना बारे जो एनओसी पंचायत द्वारा दी गई थी, उसके अनुसार परियोजना प्रबंधन ग्रामीणों की शर्तों को पूरा नहीं कर पाया। अतः अब जब तक प्रबंधन उनकी मांगों का हल नहीं करता, यह परियोजना चलने नहीं दी जाएगी। रविंद्र कुमार ने बताया कि अब परियोजना प्रबंधन एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों व प्रबंधन की बैठकों में भी नहीं आ रहा है। यही नहीं एसडीएम ने ग्रामीणों की मांगों पर जो नोटिस परियोजना प्रबंधन को निकाला भी, उसका भी कोई असर प्रबंधन पर नहीं पड़ रहा है। रविंद्र कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि पूरी कूहल को अंडरग्राउंड किया जाए। अवैध रूप से बनाए स्पिल-वे को वहां से हटाया जाए। सेहल की कूहल जो गांव से होकर निकलती है, रिपेयर कर उसमें पानी छोड़ा जाए। कूहल में जो रिसाव हो रहा है, उसे ठीक किया जाए। अभी तक लाडा का व विद्युत उत्पादन के (एक) प्रतिशत हिसाब जो पंचायत को मिलना चाहिए, नहीं मिला है। अतः जब तक ठीक नहीं किए, तब तक परियोजना को चलने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान रविंद्र कुमार, उपप्रधान स्वरूप चंद, हिंदू राम, गीता देवी, सरवण, राजमल, देवराज, मुलखराज, ज्ञान चंद, दीपराज, राजेश के साथ 150 ग्रामीण धरने पर बैठे थे। इस बारे में विद्युत परियोजना के कंपनी निदेशक पूर्ण चंद का कहना है कि कंपनी के एमडी बाहर गए हैं। ग्रामीणों को कहा गया है कि कंपनी को 15 दिन का समय दिया जाए। उसके बाद आपसी बातचीत से समस्या का हल निकाला जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews